क्या औरत ही औरत की दुश्मन होती है?

क्या औरत ही औरत की दुश्मन होती है ? अक्सर लोग बोलते हैं कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है, तथा वो ही औरतों का सबसे ज्यादा शोषण करती है एक नजर में ये ठीक हो सकता है जैसे हम किसी समस्या को दूर से देखते हुए फैसला कर लेते हैं कि गलती फलाने की होगी! क्योंकि बहु का शोषण तो सबसे ज़्यादा सास ही करती है वहीं उससे जरूरत से ज़्यादा काम कराती है, तथा मायके से दहेज लाने का जोर भी वहीं डालती है। उसे ही तो, बहु से गहने चाहिए होते हैं। कुछ मामलों में तो सास और ननद बहु को जला भी देती हैं। ज़्यादातर मामलों में तो घर की महिला की लड़ाई एक औरत से ही होती है। घरेलू कामों की वजह से अक्सर महिलाएं एक दूसरे की दुश्मन बन जाती है लेकिन ये भी घरों में बहु ,बेटियों के साथ भेदभाव के कारण होता है किसी को गोरा होने पर, अच्छे घर से सम्बंध रखने व बेटा पैदा होने पर ज्यादा तबज्जो दी जाती है। सब के साथ समान व्यवहार न करने पर इस तरह का व्यवहार सामान्य है। पुरुषों के भी अपने काम की जगहों पर अपने मित्रों से मनमुटाव हो जाते है। फर्क ...