Posts

Showing posts from September, 2019

ज्ञान क्या है सोनाक्षी सिन्हा कितनी सही कितनी गलत

बेरोजगार लोगों की कहानी ज्ञान क्या है इसे समझें पहले किसी विषय में गहण ज्ञान रखने  वाले को ज्ञानी बताया जाता है हर व्यक्ति  हर विषय में ज्ञानी नहीं हो सकता । अगर ऐसा होता तो सभी प्रकार के व्यक्ति  हर क्षेत्र में पाए जाते उन्हें सालों पढ़ाई करने व रिसर्च करने की आवश्यकता नहीं पढ़ती। हर व्यक्ति  की समझ एक ही विषय पर एक  जैसी होती , क्योंकि उन्हें तो हर विषय का ज्ञान है लेकिन किसी एक विषय पर  गहण  ज्ञान नहीं है।  अगर हर कोई हर विषय पर लिख - बोल लेता तो किसी भी विशेष रिपोर्ट का महत्व ना होता , ना ही उस विशेष व्यक्ति  की किसी भी विषय पर कही गयी बातों का  महत्व होता । महत्व तब होता है जब वो व्यक्ति उस विषय का जानकार हो हमारे देश को किसी अर्थशास्त्री  की जरूरत नहीं होती । ना ही विदेशी सलाहकार की । तो फिर फेसबुक पर भी सभी हर विषय पर लिख बोल रहे होते  । हर कोई कविता , शायरियां, कहानियां,तथा राजनीति , समाजिक , आर्थिक विषयों पर लिख रहा होता । लेकिन ऐसा नहीं है  हर व्यक्ति की पहचान उसकी किसी  विषय विशेष  में रुचि व ज्ञान रखने पर होती ।  अगर ऐसा  होता तो   अंग्रेजी का अध्यापक संस्