Posts

Showing posts from September, 2017

क्या है मेरा अस्तिव

Image
क्या अस्तित्व हैं मेरा नन्नी सी कली थी में पैदा होते ही पितृ नामक समाज ने डरना सिखाया परिवार ने इज्जत के नाम पर पीछे हटना सिखाया प्रशासन ने न्याय ना लेना सिखाया समाज ने मर्द को खिलौने कि तरह खेलना सिखाया सदियों से मेरी चीख हर गली मोहल्ले में हर समय गूँज रही हैं जो जब चाहे मेरे जिस्म को अपनी विरासत समझ लेता हैं ना उम्र देखते हैं ना कद देखते -2 यहाँ हर पल एक निर्भया , जीते जी मर रही हैं यहाँ  देवी  की मूर्तियो  को पूजा जाता हैं और जो   घर में हैं उन का शोषण किया जा रहा उसे कभी एक    नौकरानी बच्चा पैदा करने की मशीन तो कभी वेश्या का पद दिया जाता है पर शादी कर के उनके रिश्ते को नाम दे दिया जाता , उनकी हवस को एक जिंदगी भर का प्रणाम पत्र मिल जाता है अब खिलौना मेरा जब  चाहे खेल सकता है क्यों भूल जाते हो, जिस मर्दानी का तुम रोब दिखाते हो तुम भी एक नारी से जन्मे हो आज नारी हैं तो तेरा अस्तिव हैं बस एक ही पुकार इंसाफ -इंसाफ इंसाफ अब लड़ के लेना हैं इंसाफ

एक सवाल * ( महिला सुरक्षा कि जमीनी हकीकत )

Image
आखिर सुरक्षा कब मिलेगी ( एक सवाल ) क्या हैं वन स्टॉप रैप सेंटर निर्भया केस के बाद बलात्कार पीडितो के लिए राहत केंद्र बनाये जाने कि मांग थी जिस का नाम वन स्टॉप रैप सेंटर !  जिस में पीड़िता को वहाँ पर  मेडिकल सुविधा , पुलिस  रिपोर्ट, और न्याय के लिए सरकारी वकील , के साथ वहाँ रहने की सुविधा प्राप्त होगी! जब तक वह सामान्य नही हो जाती ! मगर हमारी सरकारों के अनैतिक रविए के कारण ये संभव नही हो पाया हम रेप करने वालो की मानशिकता तो इतनी जल्दी नही बदल सकते !पर वन स्टॉप रैप सेंटर  हम सरकार पर दबाब डाल कर बनवा सकते हैं! दिल्ली में निर्भया रेप केस   के बाद बलात्कार पीड़ितों के लिए बनाए गए निर्भया रेप फंड  का पैसा कहाँ है? जिसकी राशि 30 हजार करोड़ हैं  अगर नहीं है तो पैसा किस मंत्री-संत्री ने खाया   , निर्भया फंड से जो कि दिल्ली के हर डिस्ट्रिक्ट में वन स्टॉप रैप सेंटर   बनाये जाने थे कहा है वो !  इंडीयन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मेनका गाँधी ने राज्यो को फंड जारी कर दिया है  अगर जारी कर दिया गया है तो कहा हैं ये सेंटर हैं भी तो उन पर ताला लगा दिया गया हैं क्यों ? (1)अगर आज  वन स्टॉप रैप सें