Posts

Showing posts from August, 2017

टॉयलट

टॉयलट एक प्रेम कथा टॉयलट एक कथा ही नही बल्कि हमारे जीवन से जुडी एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करती है! तथा हमारी सोच को एक नई दिशा प्रदान करती है!  जिस के माध्यम से हम अपने जीवन को स्वास्थ्य व बेहतर बना सकते है! आज भी हममें से कईयों के लिए घर में टॉयलट होना भले कोई बड़ी बात न लगती हो , लेकिन यह एक बड़ा मुदा है क्योंकि आज भी हमारे देश में 58% भारतीय खुलें में शौच के आदी हैं पर जब हम औरतो की बात करते हैं तो आप पायेंगे !की ऐसा करके वे खुश नही है! इस कारण ना जाने उन्हें किस -किस प्रकार के कष्ट झेलने पड़ते हैं शौच के माध्यम से भी औरतो पर पितृसत्तात्मक सोच थोपी जा रही हैं उन्हें शौच के लिए जाने के लिए सुबह होने से पहले व दिन ढलने के बाद ही घर से निकले की अनुमति दी जाती है ऐसा ना करने पर धर्म भ्रस्ट होने का डर दिखाकर ! सही गलत का पाठ पढ़ाया जा जाता हैं इस का दुष्परिणाम औरतो को अपनी इज्जत गवा कर भुगतना होता है सूत्र बताते हैं कि आये दिन न्यूज़ चेन्नल और अखबारो में आ रही     वारदातो को !रात के अंधेरे में शौच के लिए जा रही महिलाओ के साथ अंजाम दिया जा रहा हैं    वहीँ  दुसरी तर

तीन तलाक जागरूकता की कमी

तीन तलाक एक धर्म के मुद्दे से ज्यादा एक महिला की आबरू ,इज्जत ,सम्मान का मामला है धर्म के नाम पर 1400 सालों से महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के जिम्मेदार खुद धर्म गुरु , और वे महिलाये है जो समाज में इज्जत के नाम पर अब तक चुप रही है पर शायरा बानो, शाहबानो के जैसी औरतो कि वर्षो की  लड़ाई ने सभी औरतो को इंसाफ दिलाया बल्कि उन के लिए प्रेरणा बन के उभरी है तीन तलाक सिर्फ बोलने से तलाक नही होता ,इसके लिए कई प्रकार के नियम ,कानूनों से गुजरना होता , जो कि बहुत लम्बी प्रकिया है जिसमें दोनों पक्षो को सुना जाता है जरूरी है तो सिर्फ जागरूकता की , क्यों की अब युवाओ में अपने धर्म को जानने की कोई खास दिलचस्बी नही रह गयी ,जो है भी तो अपने फायदे के बारे में जानने की! मतलब साफ है आधा अधूरा ज्ञान खतरनाक साबित होता है जो महिलाओ को भुगतना पड़ता है! ताकि वह महिलाओ पर अपना ख़ौफ व रुतवा जता सके !यहाँ पितृ सत्ता के लक्षण साफ दिखते है जो उन में बालपन में हि पैदा कर दिए जाते है!  बड़े होने पर उनके नक्शे कदम पर चलते और अपने घर की औरतो पर अत्याचार करते है और हमारे युवा भली - भाति जानते है की इस कार्य में उनका समाज हर कदम